भीनमाल क्षेत्र का मामला
भीनमाल. लीज धारक ने अपने लीज क्षेत्र से बजरी चोरी करने का आरोप लगाते हुए पांच जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर है एवं ग्रामसेवक है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार कारलू निवासी गणपतलाल पुत्र कस्तुरराम पुरोहित ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बजरी की लीज सुदा आराजी सरहद मौजा नासौली में है। जिसमें बजरी होने से उसे दोहन करने की लीज उसके व परबतसिंह दोनों के नाम से है, जिसमें उसका 50 फीसदी हिस्सा है।
जिसमें उसके हिस्से की लीज का संचालन वह करता है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि लीज के प्रार्थी के हिस्से में से आरोपी हिस्ट्रीशीटर कूकावास निवासी राजुराम पुत्र बादराराम विश्नोई एवं रमेश पुत्र चैनाराम भादु हेमागुड़ा, शैतानराम पुत्र भागीरथराम खिलेरी गांवड़ी, परबतसिंह पुत्र मोतीसिंह राजपूत वणधर, नरेन्द्र पुत्र प्रेमाराम विश्नोई बिश्नोई कुकावास ने उसके हिस्से की बजरी को जबरन चोरी कर ले जाने पर कई बार मना किया, लेकिन हर बार इन्होंने आरोपियों ने मारपीट और धक्का-मुक्की कर उसकी लीज क्षेत्र से बजरी ले गए।
बजरी से भरे डंपर पकड़े गए थे
चुराई बजरी से भरा डम्पर पुलिस थाना बागोडा में जब्त किया गया, जो बजरी मेरे वहां से मेरे से मारपीट कर जबरन चोरी कर ले गए थे। उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने एव चोरी की रिपोर्ट लिखवाने पर मेरी अपहरण कर मेरी हत्या करने की धमकियां दी।
https://buylasixshop.com/ – Lasix