The accused of raping a minor was sent to jail
crime

#RANIWARA नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को जेल भेजा

रानीवाड़ा. थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीवाड़ा कला में एक नाबालिग से बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री को 21 अपे्रल को संपतराम मेघवाल बहला फुसलाकर पुत्री को ले गया और बलात्कार किया। उसके बाद आरोपी और उसका साथी शिवा पुत्री को धमकाने लगे। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी संपत को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

9 Replies to “#RANIWARA नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को जेल भेजा

  1. Pingback: his response
  2. Pingback: Huay2525

Leave a Reply