जिले में 84 नए केस, 2364 तक पहुंचा आंकड़ा
जालोर. स्वास्थ्य विभाग को शनिवार प्रक्रियाधीन सेंपल में से 1768 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें जिले में 84 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं।
सीएमएचओ डॉ. जीएस देवल ने बताया कि शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट में 6 भीनमाल, 11 जालोर शहर, 3 जसवंतपुरा, 3 सरत, 7 फैदानी, 1 बागोड़ा, 1 डोरडा, 1 गोदन, 6 भादरूणा, 1 नबी, 3 रेवत, 2 उम्मेदाबाद, 14 वापा देवड़ा, 2 धनाणी, 1 भाटिप, 1 आसाणा, 2 केरिया, 2 रानीवाडा, 1 रेवतडा, 1 सायला, 2 सेवाडा, 1 रामसीन, 1 बागरा, 1 सांचौर, 3 बाकरा, 1 देवकी, 1 सांकरणा, 1 आहोर, 1 शंखवाली एवं 3 सियाणा निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं।
इसके साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2364 तक पहुंच चुका है। जिले में अब तक कुल 99 हजार 766 सेंपल लिए गए हैं, जिनमें से 95 हजार 66 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है।
शनिवार को जिले में 528 चिकित्सा टीमों ने 9 हजार 673 घरों का सर्वे कर 23 हजार 285 लोगों की स्क्रीनिंग की।आहोर थाना प्रभारी का रसोइया पॉजीटिव आहोर. स्वास्थ्य विभाग को शनिवार को मिली कोरोना रिपोर्ट में आहोर थाना प्रभारी के रसोइये समेत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 5 कोरोना पॉजीटिव निकले हैं।
जिनमें एक बैंककर्मी भी शामिल है। बीसीएमओ डॉ. वीरेद्र हमथानी ने बताया कि आहोर थाना प्रभारी घेवरसिंह के रसोइये समेत क्षेत्र के शंखवाली, गोदन, सांकरणा, देवकी में एक-एक कोरोना पॉजीटिव निकला है। शंखवाली में कार्यरत एक बैंककर्मी कोरोना पॉजीटिव आया है। जो आहोर में निवासरत है।
Amoxicillin For Pets Without A Prescription
http://buytadalafshop.com/ – Cialis
Healthy Men
neurontin 300 mg
https://buyneurontine.com/ – Neurontine