The danger of corona increased, now curfew in Jalore
Uncategorized

#COVID-19 कोरोना का खतरा बढ़ा तो अब जालोर में यहां लगा कफ्र्यू

कोरोरा के खतरे से बचने के लिए एहतियाती कदम
जालोर. उपखंड मजिस्ट्रेट जसवंतपुरा पुष्पा कंवर सिसोदिया ने ग्राम लूर की वार्ड संख्या में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति मिलने से महामारी के संक्रमण को रोकने एवं मानवीय जीवन की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए चौधरियों की गली निर्दिष्ठ सीमा क्षेत्र में कफ्र्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं। उक्त सीमा क्षेत्र में निवासरत समस्त व्यक्ति अपने आवास से बाहर आवागमन नहीं कर सकेंगे। जीरो मोबिलिटी लोकिंग एरिया घोषित कर जन साधारण के आगमन निर्गमन को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
उपरोक्त क्षेत्र में अवस्थित चिकित्सकीय सेवाओं को छोड़कर अन्य समस्त व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक संस्थान बंद रहेंगे तथा समस्त सामूहिक गतिविधियां रैली, जुलूस, सभा एवं समारोह इत्यादि पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे।
व्यावसायिक, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दैनिक आवश्यकताओं से संबंधित किराणा एवं जनरल स्टोर इत्यादि एवं सब्जी मंडी आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे। उक्त क्षेत्र में समस्त प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आवश्यक व्यवस्थायें बनाए रखने हेतु आवश्यकतानुसार राजकीय अधिकारी व कर्मचारियों के आवागमन के साधन उपयोग में लिये जाने हेतु अधिकृत होंगे। नगरपरिषद/नगर पालिका/ग्राम पंचायत की व्यवस्था से जुड़े वाहन, अग्निशमन वाहन, जलदाय, विद्युत, पुलिस एवं प्रशासन, चिकित्सकीय सेवाओं एवं रसद विभाग एवं अन्य आवश्यक सेवाओं से संबंधित अनुमति प्राप्त वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित एंट्री पोईन्ट्स पर चिकित्सा विभाग द्वारा टीम नियुक्त की जायेगी, जिसके द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि बिना स्क्रीनिंग के कोई भी व्यक्ति उक्त क्षेत्र में प्रवेश नहीं करे और न ही उक्त क्षेत्र से बाहर निकले। यह प्रतिबंध बीमार व्यक्तियों एवं चिकित्सा संबंधी आपात स्थिति से प्रभावित व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा। क्षेत्र के समस्त चिकित्सालय एवं चिकित्सा सेवाओं से जुड़े व्यक्ति व संस्थान उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
उपखंड मजिस्ट्रेट पुष्पा कंवर सिसोदिया ने उक्त कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र के सभी निवासियों को आदेशों की पालना करने हेतु पाबंद किया है साथ ही सावचेत भी किया है कि यदि कोई व्यक्ति उपरोक्त प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करेगा तो वह भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान महामारी अधिनियम 1957 तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के सुसंगत विधित प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश तुरन्त प्रभाव से आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।

15 Replies to “#COVID-19 कोरोना का खतरा बढ़ा तो अब जालोर में यहां लगा कफ्र्यू

  1. Pingback: Continued
  2. Pingback: slot
  3. Pingback: blote tieten
  4. Pingback: fuck girldice
  5. Pingback: Source
  6. Pingback: ufaprobet

Leave a Reply