जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र का मामला
जालोर. जिले में अवैध शराब तस्करी की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री उर्जाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना चितलवाना मय जाब्ता द्वारा जिला स्पेशल टीम की सूचना के आधार पर वीरावा सरहद पहुंच नर्मदा नहर के पास खेत में बने एक कमरे में दबिश देकर बिना लाईसेन्स के अवैध देशी व अंग्रेजी शराब व बीयर के कुल 56 कार्टन दिनेशकुमार पुत्र बाबुलाल जाति विश्नोई (साहु) निवासी शेराणियों की ढाणी सिवाड़ा पुलिस थाना चितलवाना जिला जालोर के कब्जे से जब्त कर मुलजिम को मौके से गिरफतार किया गया।
मुलजिम के विरूद्व प्रकरण संख्या 130 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनिमय के तहत दर्ज किया गया। गिरफ्तार मुलजिम दिनेशकुमार से अवैध शराब खरीद फरोख्त के सम्बंध मे अनुसंधान जारी है।
यहां हथकढ़ी पर चला पुलिस का डंडा
भीनमाल पुलिस ने भी अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई की। कस्बा भीनमाल के टेकरावास में नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब कर नाम पता पूछा तो अपना नाम श्री रामाराम पुत्र श्री गेनाराम बागरी निवासी गाला की ढाणी, नासोली पुलिस थाना भीनमाल होना बताया, जिस पर रामाराम के पास प्लास्टिक के जरिकेन में 20 लीटर अवैध हथकडी शराब होना पायी गई।
अवैध हथकडी शराब को पुलिस द्वारा जब्त कर मुलजिम रामाराम को गिरफ्तार किया गया। कुछ समय पश्चात एवं उक्त टीम के द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर नंबर आरजे 19 एसडब्ल्यू 4388 को लेकर एक शख्स आया, जो संदिग्ध प्रतीत होने पर रूकवाकर चैक किया तो उसके मोटर साईकिल पर प्लास्टिक का जरिकेन बांधा हुआ पाया गया, जिसमें 40 लीटर अवैध हथकडी शराब भरी हुई होने से आरोपी वालाराम पुत्र कानाराम बागरी निवाासी गांला की ढाणी, नासोली पुलिस थाना भीनमाल के कब्जे से अवैध हथकढ़ी शराब को जब्त कर मुलजिम वालाराम को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया।
6 Replies to “जालोर में यहां फलने फूलने लगा शराब का कारोबार तो पुलिस ने यह किया”