रास्ते की जमीन पर पद का दुरुपयोग कर किया अतिक्रमण
-महावीर कॉलोनी सायला का मामला
सायला
सायला कस्बे के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में महावीर कालोनी में आम रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जा करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार काफी वर्षों पूर्व खातेदारी भूमि से आबादी में रूपांतरित कर आवासीय कॉलोनी काटी गई थी।जिसमे नियमानुसार बगीचे,आम रास्ते की भूमि छोड़ी गई थी। जिसमे एक रास्ता वीराना बाईपास रोड स्थित मेघवालो के वास के आगे से निकलकर आदर्श विद्या मंदिर के पास होकर जाता था। आदर्श विद्या मंदिर के पास वाले रास्ते के पास पूर्व उपसरपंच मांगीलाल फोलामुथा के परिवार का प्लॉट आया हुआ है।
उक्त कालोनी बस स्टैंड पर होने से भूमि की कीमतें भी लाखों रुपये है। जिस पर पूर्व उपसरपंच ने रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण कर गेट लगाया है। लेकिन ग्राम पंचायत व प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नही की जा रही है।गौरतलब है कि पूर्व में भी मांगीलाल फोलामुथा ने उपसरपंच पद पर रहते हुए नियम विरुद्ध पट्टे जारी किए थे।
इनका कहना।
मेरे कार्यकाल मे रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर किसी ने लिखित मे शिकायत की थी जो ग्राम पंचायत मे ही पडी है। सुरेश राजपुरोहित पूर्व सरपंच सायला ।
12 Replies to “सायला के मांगीलाल फोलामुथा परिवार ने रास्ते की जमीन पर की कर दिया कब्जा”