Uncategorized

पूर्ण स्वस्थ होने तक चिकित्सकीय निगरानी में रहेगा नवजात

जालोर। जिला बाल कल्याण समिति ने एमसीएच सेंटर के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती नवजात शिशु के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
शुक्रवार को कालेटी क्षेत्र में मिले एक लावारिस नवजात को एएनएम में 108 एम्बुलैंस से भीनमाल सीएचसी भेजा था। जहां से उसे जिला मुख्यालय पर एमसीएच सेंटर के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश चौधरी ने नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नैनसिंह शंखवाली, सदस्य रमेश कुमार मेघवाल, मोड़ सिंह काबावत, रामप्रकाश खाबानी और सुप्रिया मोर ने शिशु के स्वास्थ्य की उचित देखरेख के लिए कुछ दिन तक चिकित्सकीय निगरानी में रखने के निर्देश दिए है। समिति के सदस्यों के अनुसार एमसीएच में मदर मिल्क बैंक और चिकित्सा सुविधा होने से पूर्ण स्वस्थ होने तक यह बालक आगामी कुछ दिन के लिए चिकित्सकीय निगरानी में रहेगा। समिति सदस्यों ने समिति की अनुमति के बिना बालक को किसी अन्य को सुपुर्द नही करने के निर्देश दिए है।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

12 Replies to “पूर्ण स्वस्थ होने तक चिकित्सकीय निगरानी में रहेगा नवजात

  1. Pingback: casino
  2. Pingback: site
  3. Pingback: remisolleke
  4. Pingback: go88
  5. Pingback: marbo 9000 puff
  6. Pingback: live cams

Comments are closed.