Uncategorized

लोहार समाज के पंचो द्वारा हुका पानी बंद करने पर न्याय की मांग को लेकर न्यायालय से लगाई गुहार

  •  सायला थाना क्षेत्र के रेवतडा ग्राम का मामला

सायला । थाना क्षेत्र के रेवतडा निवासी कानाराम पुत्र वागाजी जाति लुहार ने अपनी पहली पत्नि की मृत्यु के उपरांत दुसरी शादि करने पर समाज के पंच —पंचो द्वारा पंचायती कर समाज से हुका – पानी बंद करने व समाज से बहिष्कृत करने पर कार्यवाही की मांग को लेकर गुरूवार को न्यायालय से कार्यवाही की मांग की।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी द्वारा न्यायालय मे परिवाद पेश कर बताया कि समाज के पंच रामलाल पुत्र जेरूपाराम, चम्पालाल , लोकाराम पुत्र चुनाराम , छगनाराम पुत्र जगाराम, शंकर पुत्र गणेशाराम जाति लुहार निवासी आलासन, वागाराम पुत्र सरदारा राम जाति लोहार निवासी खरल, बाबुलाल पुत्र मूपाराम जाति लोहर निवासी केशवणा, वजिंगाराम पुत्र केवलाराम जाति लोहार निवासी बाकरा, दरगाराम पुत्र पोलाराम जाति लोहार निवासी बैरठ, बलवंताराम पुत्र जूठाराम लोहार निवासी वीराणा, देवाराम पुत्र हस्ताराम लोहार निवासी तूरा, महेन्द्र पुत्र गोपाराम लोहार निवासी खरल, देशाराम पुत्र चेलाराम जाति लोहार निवासी वीराणा, बाबुलाल पुत्र चूनाराम जाति लोहर निवासी तडवा ने मिलकर तालिबानी फैसला चुनाते हुए नियम व संविधान विरूद्ध कानाराम प्रार्थी को उसके पुत्र के ससुराल वाले मोडाराम पुत्र भेराराम निवासी आलासन को समाज से बहिष्कृत किया व हुका – पानी बंद करने पर प्रा​र्थी द्वारा पंचो से संपर्क कर समाज मे दोनो को लेने हेतु बार— बार विनती व पैर पकडने पर पंचो ने दिनांक 8 सितम्बर 2021 को आलासन मे समाज व पंचो को इक्टठा करने का कहने पर सभी को दोनो ने अपनी जेब से खर्चा पंच व समाज के लोगो को खाना रहना, नाहना —धोने का खर्च किए जाने के उपरान्त भी प्रार्थी को मजबूरी का फायदा व दबाने व स्वयं का फायदा हेतु दो—दो लाख रूपये व पच्चास —पच्चास हजार रूपये प्रार्थी से व मोडाराम से पच्चास हजार रोकड देने हेतु दबाव डंड स्वरूप भरना कहा जबकि दिनांक 8 व 9 सितम्बर 2021 को भैराराम चौधरी निवासी आलासन के प्लोट मे रहने व खाने —पीने, ठहरने पर 180000 रूपये खर्च करने के उपरांत भी कोई नतीजा नही रहा पुन: रोकड डंड स्वरूप भरने हेतु दबाव बनाया व मोडाराम के चचेरे भाई शंकरलाल की पत्नि का बारवा 29नवंबर 2021 को होने पर समाज से बहिष्कृत किए जाने से ( न तो बुलाया व न जाने दिया ) व कहा की कोई भी व्यक्ति इनके घर चला गया तो उनको भी समाज से बहिष्कृत कर देंगे। जिस प्रकार बिना कोई गलत काम किए संविधान की पालना प्रार्थी व मोडाराम द्वारा पंचो की बात मानने पर भी डंड स्वरूप इनका नाजायज गुट बनाकर अवैध तरीके से राशि एठने हेतु परेशान करने पर प्रार्थी ने परेशान व मानसिक तौर से तनाव ग्रसित होने पर व अन्य और कोई सहारा नही होने पर मजबूरन उक्त घटना की रिपेार्ट पुलिस थाना सायला व जिला पुलिस अध्यक्ष जालोर को रिपोर्ट पेश की मगर पंचो का हर तरफ से दबाव होने के कारण कोई कार्यवाही नही होने पर मजबूरन प्रार्थी ने न्याय के लिए न्यायलय की चरण ली। जिस पर न्यायालय ने मामला दर्ज कर थानाधिकारी सायला को मामले पर अनुसंधान शीघ्र कर नतीजा न्यायलय मे पेश करने हेतु आदेशित किया।

मामला दर्ज।

न्यायालय के आदेश पर मामला  दर्ज कर कार्यवाही की जा रही हैं। ध्रुव प्रसाद  थानाधिकारी पुलिस थाना सायला। 

shrawan singh
Contact No: 9950980481

10 Replies to “लोहार समाज के पंचो द्वारा हुका पानी बंद करने पर न्याय की मांग को लेकर न्यायालय से लगाई गुहार

  1. Pingback: buy sigsaur guns
  2. Pingback: Taxi To Koh Chang
  3. Pingback: hanongnong
  4. Pingback: tiger126
  5. Pingback: link

Comments are closed.