धुंबडिय़ा में बुजुर्ग से 26 हजार लूट, फरार हुए आरोपी
जालोर. जालोर जिले के बागोड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत धुंबडिय़ा गांव में एक बुजुर्ग से 26 हजार रुपए छीन ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार यहां के एक बैंक में आलम खां बैंक में रुपए जमा करवाने पहुंचा था। इस दौरान उसका पुत्र 1 लाख 24 हजार रुपए जमा करवाने चला गया। पीछे आलम खां (70) अकेला बैठा था।
इस दौरान तीन युवक इस बुजुर्ग के पास आए और आधार कार्ड मांगने के साथ बुजुर्ग की जेब में हाथ डालने के साथ रुपए निकालकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि घटनाक्रम में बुजुर्ग से 26 हजार की लूट हुई। मामले में कासम खां पुत्री हनीफ खां ने प्राथमिक पेश की है। आलम खां अपने परिजनों के साथ बैंक पहुंचा था। इस दौरान दोपहर में यह वारदात हुई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए।
यह है वारदात का पेंच
इस लूट की वारदात में आरोपी परिचित हो सकते हैं। इसी आधार पर पुलिस संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है। गनीमत रही पहले ही 1 लाख 24 हजार जमा करवा दिए गए थे, वरना बड़ा घटनाक्रम हो सकता था।
10 Replies to “जालोर में यहां बुजुर्ग से लूट की वारदात…जानिये”