जालोर. जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के तहत चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत सांचोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह पुलिस उप अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के सुपर विजन में सांचोर थाना अधिकारी अरविंद कुमार पुरोहित के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर हाडेतर सरहद में नाकाबंदी के दौरान काले शीशे लगे हुए लग्जरी वाहन को रुकवा कर उसमें भरे 52 कार्टून शराब के साथ आरोपी वाहन चालक भगवाना राम पुत्र सोनाराम जाति विश्नोई निवासी अरणाय को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान आरोपी द्वारा वाहन को तेज गति से चला कर नाकाबंदी तोड़ पथमेड़ा की ओर वाहन को भगा कर ले गया। इस दौरान पुलिस द्वारा पीछा किया गया सरहद पथमेड़ा में आगे रास्ता बंद होने से आरोपी ने वाहन को वापस घुमाया। इस दौरान पुलिस का वाहन सामने होने से रास्ता संकरा होने से उक्त वाहन नीम से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गया व वाहन वही रुक गया। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़कर वाहन की तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब के 52 कार्टन भरे हुए पाए गए जिस पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी से पूछताछ जारी है।
Related Articles
ये शातिर बदमाश आहोर पुलिस के हत्थे चढ़े
कई गंभीर मामलों के हैं आरोपी आहोर. कस्बे में रविवार रात्रि में गश्त के दौरान तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए बदमाश हत्या, चोरी व मारपीट के कई मामलों में आरोपित है। पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान इन्द्रराज पुत्र धर्मपाल प्रजापत निवासी मकासर हनुमानगढ़ हाल सतु […]
# Curfew जालोर शहर में यहां लग गया कफ्र्यू
जालोर में रामपुरा कॉलोनी में कफ्र्यू जालोर. उपखंड मजिस्ट्रेट चंपालाल जीनगर ने जालोर शहर की रामपुरा कॉलोनाी वार्ड संख्या 3 में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद वार्ड में सुरेश कुमार माली के घर से हिन्दूराम घांची के मकान तक क्षेत्र में कफ्र्यू के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत प्रभावित क्षेत्र में निवासरत सभी […]
अब यहां पकड़ा गया जुआ का बड़ा कारोबार
सवा लाख का जुआ पकड़ा जालोर. कोतवाली पुलिस ने 12 लोगों को अवैध जुआ पर्चियां काटते हुए १ लाख ११ हजार ४९० रुपए जुआ राशि बरामद की है। कार्रवाई में जगमोहन पुत्र शशिभूषण पंजाबी निवासी हाउसिंग बोर्ड कुड़ी भगतासनी जोधपुर, बलबंत पुत्र नारायण मेघवाल निवासी रामपुरा पीएस रेवदर सिरोही, नवाराम पुत्र सांखलाराम भील निवासी तासखाना […]
11 Replies to “#JALORE इस गाड़ी के तार इस वारदात से जुड़े, जानिये”