बागोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवदा का गोलिया का मामला
बागोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस की बेपरवाही और नजरअंदाजी का खामियाजा एक परिवार को भुगतना पड़ा। मामले के अनुसार यहां एक जमीन विवाद में दबंगों ने शनिवार देर रात करीब 1 बजे धावा बोल दिया। परिवार द्वारा विरोध करने पर उन्हें घेर कर जानलेवा हमला कर पूरे परिवार को घायल कर दिया गया।
देर रात को घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। घायलों को भीनमाल के अस्पताल ले लाया गया है। मामले का मुख्य आरोपी सांवलाराम व नवाराम को बताया जा रहा है। जिन पर पहले से ही प्रकरण दर्ज और विचाराधीन भी है।
लेडिज कपड़ों में प्रवेश
बताया जा रहा है इस जमीन का विवाद काफी समय से चल रहा था और यहां जयरूपाराम और उसका परिवार रह रहा था। विवाद में शनिवार देर रात को आरोपियों ने लेडिज कपड़ों में प्रवेश किया। आरोपियों की संख्या 15 से 20 बताई जा रही है।
इसके बाद आरोपियों ने वार करने शुरू कर दिए। मामले में सांवलाराम व नवाराम ने वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। दूसरी तरफ गंभीर रूप से घायल तमात लोगों को देर रात को ही भीनमाल अस्पताल भर्ती करवाया गया।
6 Replies to “बागोड़ा में ऐसा हुआ विवाद कि सभी पहुंच गए रातों रात अस्पताल”