– अधिकतर क्षेत्रों में औसत या औसत से अधिक बारिश दर्ज
जालोर. इस सीजन में जालोर जिले में औसत से थोड़े कम इंद्रदेव मेहरबान हुए हैं। जिले में चितलवाना और बागोड़ा उपखंड क्षेत्र में कम बारिश का यह नतीजा है। जिसके कारण जिले का औसत का आंकड़ा थोड़ा कम रह गया है।
वहीं ब्लॉक वाइज बात करें तो शेष सभी स्थानों पर औसत या औसत से अधिक बारिश हो चुकी है। वहीं आगामी दो से तीन दिन में और बारिश की संभावना से संभवत: जिले में औसत बारिश का आंकड़ा पार हो जाएगा।
बदला मौसम बढ़ा रहा परेशानी
रविवार को दिनभर तेज गर्मी और उमस के बीच लोग बेहाल रहे। उमस के चलते लोग पसीने से तरबतर रहे। वहीं शाम को फिर से आसमान में बादलों ने डेरा डाला। इससे पूर्व शनिवार शाम को तेज बौछारों के बीच मौसम में बदलाव हुआ। जिला मुख्यालय समेत आस पास के क्षेत्रों में बारिश से सड़कों पर पानी का बहाव हुआ। बारिश के चलते जिला मुख्यालय पर तिलक द्वार, हरिदेव जोशी सर्किल, पंचायत समिति, बस स्टैंड क्षेत्र के आस पास पानी का बहाव हुआ।
यह है बारिश की स्थिति
जालोर 739
आहोर 520
सायला 521
भीनमाल 535
बागोड़ा 261
जसवंतपुरा 545
रानीवाड़ा 681
चितलवाना 351
सांचौर 583
31 Replies to “जालोर में इस बार अच्छी हुई बारिश, लेकिन यहां कमी भी रही”