जयपुर. सशस्त्र सेनाओं के शौर्य चक्र प्राप्त करने वाले राजस्थान मूल के सैनिकों को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी। इन सैनिकों के अदम्य साहस, समर्पण तथा बलिदान को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सीएम की इस स्वीकृति से सशस्त्र सेनाओं के शौर्य पदक से सम्मानित राजस्थान मूल के 770 जवानों को रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।
Related Articles
मेहबूब चेरिटेबल ट्रस्ट ने की जरूरतमंदों की मदद
मनोहरपुर कोरोना महामारी लेकर प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन को लॉक डाउन के आह्वान पर देश के सभी नागरिको द्वारा इसका पूर्ण पालन किया जा रहा है इसी के चलते निवास करने वाले गरीब , जरूरतमंद परिवारो के पेट गुजारा करना बडा मुश्किल है ऐसे मे 03 अप्रैल को राजस्थान युवा मेव महासभा व मेहबूब चैरिटेबल […]
#coronavirus जालोर : अब तक 28 सैम्पल लिए, 26 नेगेटिव
राजस्थान आगाज. जालोर कोरोना वायरस को लेकर जालोर में अब 28 संदिग्धों के सैम्पल लिए गए है जिनमें से 26 की रिपोर्ट आ गई है, जो नेगेटिव है। अन्य दो संदिग्धों की रिपोर्ट जोधपुर भेजी गई है। इधर, कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग तत्परता से जुटा हुआ है। विदेश से एवं कोरोना […]
एक शाम शहीदों के नाम एवम रक्तवीर सम्मान समारोह 29 को
सायला। उपखण्ड मुख्यालय पर रक्तसेवादल संस्थान द्वारा एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक संध्या एवं जादुगर कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम को लेकर कमेटी गठित कर कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सभी कार्यक्रताओ को जिम्मेदारीया सौपी गई है। वही तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शुक्रवार शाम को रक्त सेवादल संस्थान के […]
14 Replies to “सेना के इन वीरों को रोडवेज बस में मिलेगी निशुल्क यात्रा”