47.15 percent polling in Jalore, Sayla, Ahor
Jalore

पंचायत चुनावों के बाद सांचौर में ये होंगे चुनाव

सांचौर में वार्डों के आरक्षण के लिए लॉटरी 13 अक्टूबर को

जालोर. पंचायत राज के अंतिम चरण के चुनाव 10 अक्टूर को होने हैं और इन चुनावों के बाद ही अक्टूबर माह में अंतिम चरण में सांचौर नगरपालिका के चुनाव होंगे।

चुनावों को लेकर सियासी उठापटख तेज हो चुकी है और दोनों ही बड़े दल अब इन चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने में लग गए हैं। इधर, जालोर जिले की नगरपालिका सांचौर के पुनर्गठन के बाद गठित 35 वार्डों में 13 अक्टूबर को सवेरे 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में वार्ड आरक्षण की कार्रवाई की जाएगी।

कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि स्वायत शासन विभाग के निर्देशानुसार जिले की नगर पालिका सांचौर के पुनर्गठन उपरान्त गठित 35 वार्डों में 29 जुलाई को जारी अधिसूचना द्वारा किए गए सीटों के निर्धारण एवं वर्गीकरण के अनुसार 13 अक्टूबर को सवेरे 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में वार्ड आरक्षण की कार्रवाई की जाएगी।

15 Replies to “पंचायत चुनावों के बाद सांचौर में ये होंगे चुनाव

  1. Pingback: sciences4u
  2. Pingback: fk brno 7.5
  3. Pingback: Microgaming
  4. Pingback: tsbobet
  5. Pingback: webcam
  6. Pingback: Gifts

Leave a Reply