ंभीनमाल. जुंजाणी गांव के जैन मंदिर में शुक्रवार रात चोरों ने दानपात्र तोड़कर नकदी चुराई। शनिवार सुबह पुजारी मंदिर पहुंचा, तो मंदिर में चोरी की वारदात का पता चला।
सूचना पर एएसआई सत्यप्रकाश मौके पर पहुंचे व मौका मुआयना किया। पुलिस के मुताबिक मंदिर के पुजारी पोपटलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सुबह मंदिर पहुंचा, तो मंदिर के ताले टूटे हुए थे। वहीं अन्दर रखा दानपात्र तोड़कर चोर नकदी चुराकर ले गए। पुलिस के मुताबिक पुजारी व जैन समाज के लोगों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से पिछले कुछ माह से श्रद्धालु कम ही आ रहे थे। ऐसे में दानपात्र खोला नहीं गया था।
दानपात्र में 2500 से 3000 रुपए होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।पास के कारखाने से बाइक भी ले गएमंदिर में चोरी की वारदात के साथ चोर पास के कारखाने के बाहर खड़ी बाइक भी चुराकर ले गए। पुलिस का मानना है कि चोरी की वारदात के बाद चोर वहां खड़ी बाइक भी चुराकर ले गए। पुलिस के मुताबिक जुंजाणी निवासी मोहनलाल चौधरी की बाइक उसके कारखाने के बाहर खड़ी थी। जिसे चोर चुराकर ले गए।
7 Replies to “इन चोरों ने कुछ अलग ही कर दिया…जानिये”