कई गंभीर मामलों के हैं आरोपी
आहोर. कस्बे में रविवार रात्रि में गश्त के दौरान तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए बदमाश हत्या, चोरी व मारपीट के कई मामलों में आरोपित है।
पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान इन्द्रराज पुत्र धर्मपाल प्रजापत निवासी मकासर हनुमानगढ़ हाल सतु कॉलोनी के पास पीरजी की दरगाह वार्ड संख्या १४ सरदारशहर जिला चुरू, राजवीर पुत्र सुखदेवसिंह सिख निवासी देवनगर मोहल्ला श्रीगंगानगर तथा सज्जनकुमार पुत्र हंसराज कुम्हार निवासी अमरपुरा अबोहर पुलिस थाना भहाववाला कस्बे में घूमते मिले।
पुलिस द्वारा पूछताछ पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके बाद तीनों को अपराधिक रेकर्ड संबंधित थानों से प्राप्त किया गया। तो सामने आया कि इनके विरूद्ध चोरी व माापीट के प्रकरण दर्ज है। राजवीर के विरूद्ध एक हत्या व तीन मारपीट के प्रकरण दर्ज है तथा सज्जनकुमार के विरूद्ध एक प्रकरण एनडीपीएस एक्ट व 9 प्रकरण नकबजनी के दर्ज है। तीनों को अगर गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे। तीनों आला दर्जे के बदमाश, झगडालू व नकबजनी करने के आदि होना पाए गए है।
11 Replies to “ये शातिर बदमाश आहोर पुलिस के हत्थे चढ़े”