– बागोड़ा थाना क्षेत्र में पिछले साल शादी समारोह में फायरिंग का मामला
जालोर. बागोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक साल पूर्व भालनी में शादी समारोह में फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी शिवराजसिंह ने बताया कि मामले में शातिर बदमाश लाडूराम पिछले एक साल से फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है। प्रकरण में जोगाराम, धोलाराम व भजनलाल को पूर्व में गिरफ्तार करने के साथ अवैध हथियार बरामद किए जा चुके हैं।
बुजुर्ग से रुपए छीन ले जाने के मामले में संदिग्धों की पहचान में जुटी पुलिस
जालोर. बागोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत धुंबडिय़ा में एक बैंक में रुपए जमा करवाने आए एक बुजुर्ग को झांसा देकर 26 हजार रुपए छीन ले जाने के मामले में पुलिस की ओर से जांच जारी है। थाना प्रभारी शिवराजसिंह भाटी ने बताया कि मामले में हुलिये के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है शनिवार को धुंबडिय़ा स्थित एक बैंक में रुपए जमा करवाने पहुंचे एक बुजुर्ग से आधार कार्ड मांगने के दौरान जबरदस्ती तीन युवक उससे 26 हजार रुपए छीन ले गए थे। मामले में पुलिस की ओर से जांच पड़ताल की जा रही है।
कार चालक से पूछताछ
घटनाक्रम में पुलिस ने पीडि़त पक्ष द्वारा संदेह जताने पर रामसीन निवासी एक कार चालक से पूछताछ की गई। हालांकि इस घटनाक्रम से उसका कोई लेना देना नहीं था। प्रकरण में पुलिस अनुसंधान जारी है।
13 Replies to “बागोड़ा में शादी समारोह में फायरिंग का यह आरोपी गिरफ्तार”