सायला. पुलिस ने एक बड़े मामले में विस्फोटक सामग्री, केंपर वाहन के साथ दो आरोपियों को दबोचा है। सायला थाना प्रभारी के अनुसार हैड कांस्टेबल सुनील गुर्जर मय जाब्ता ने शुक्रवार को वालेरा सरहद में नाकेबंदी के दौरान एक केंपर वाहन को रुकवा कर जांच की। इस दौरान वाहन में सवार बाड़मेर के बोड़वा निवासी चालक मोहनलाल पुत्र दुर्गाराम जाट व उसकी पास वाली सीट पर बैठे बाड़मेर के नौसर निवासी विशनाराम पुत्र नवलाराम जाट से वाहन में भरे सामान के बारे में पूछा गया। जिस पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर वाहन की तलाशी की गई। इस दौरान वाहन में विस्फोटक सामग्री पाई गई। जिसे पुलिस ने जब्त किया।
पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान वाहन से गोंदखारी नागपुर की टाइगर ब्रांड के 20 कर्टन जब्त किए गए। प्रत्येक कर्टन में नीले रंग के फ्यूज वायर के चार-चार रोल थे। इसी तरह लाल रंग के चार-चार रोल वाले फ्यूज वायर के 4 कर्टन, 9 पैकेट जिनमें 5-5 छोटे प्रति पैकेट 100 नोज, 20 कर्टन जिनमें प्रति कर्टन 200 नोज गुली भरे हुए मिले। इन सभी कर्टन पर लगी मार्के की स्लिप हटाई हुई थी। वहीं विस्फोटक सामग्री को बिना लाइसेंस व परमिट के परिवहन करने पर जब्त किया गया। साथ ही आरोपी मोहनलाल व विशनाराम को गिरफ्तार कर विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस की ओर से विस्फोटक सामग्री की खरीद व आगे सप्लाई के संबंध में आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
13 Replies to “#SAYLA सायला में यह खतरनाक गिरोह पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया”