अनियंत्रित कार सड़क के किनारे गड्ढे में जा फंसी
शाहपुरा (संतोष कुमार वर्मा).
जयपुर क्षेत्र में मनोहरपुर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम अजबपुरा दौसा रोड पर एक कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। मारुति कार में चालक सहित एक पुरुष, दो बच्ची एक महिला सवार थे, जो बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और बचाव कार्य में जुट गई। इस दौरान ग्रामीणों ने मनोहरपुर पुलिस, एनएचएआई हाईवे के टोल फ्री 1033 नम्बर पर व एंबुलेंस को फोन किया। जहां मौके पर एंबुलेंस ने पहुंचकर घायलों को निकटवर्ती चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
चालक का कहना था कि हम रात्रि से ही दिल्ली से दौसा के लिए रवाना हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी काफी स्पीड में थी, जिसके कारण उसका संतुलन बिगड़ गया वह गाड़ी खाई में जा गिरी। ग्रामीणों ने घायलों को गाड़ी से निकालकर एंबुलेंस में बैठा कर चिकित्सा के लिए रवाना किया। इधर, सूचना के बाद भी मनोहरपुर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिस पर ग्रामीणों ने रोष जताया।
12 Replies to “#JAIPUR शाहपुरा में यहां यह हुआ हादसा और फिर देखने को मिले ये हालात”