भाद्राजून थाना क्षेत्र का मामला, जो बताया जा रहा बजरी अवैध खनन से जुड़ा
जालोर. क्राइम के कई रूप देखने को मिलते हैं और उस पर अक्सर नकेल कसने की पुलिस कोशिश भी करती है। इस बार घटनक्रम भाद्राजून थाना क्षेत्र के भूति और वलदरा गांव का है, जिसमें बजारी से भरे ट्रेक्टर चालक ने बाइक सवारों को जानबूझकर अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर चालकों को शक था कि ये बाइकर्स उनकी रैकी कर रहे थे। पुलिस के अनुसार भूति निवासी प्रार्थी विनोद कुमार पुत्र पोमाराम प्रजापत ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि शुक्रवार की रात को उसका भाई अशोक कुमार प्रजापत अपने दोस्तों मोतीलाल एवं रमेश कुमार के साथ अपने कृषि कुंए पर गया था। देर रात को लौटते समय वलदरा रोड पर सामने से ट्रेक्टर आते दिखाई दिए। रिपोर्ट में बताया गया है कि इनमें बजरी भरी हुई थी। साथ ही ट्रैक्टरों पर सोनाराम सरगरा, जीवाराम मीणा, पारस राम मीणा, खेताराम निवासी पांचोटा अपने साथियों के साथ सवार थे। देर रात को आगे वाले ट्रेक्टर चालक ने अशोक कुमार की मोटरसाइकिल पर ट्रेक्टर चढ़ाने की कोशिश की। जिससे बाइक सवार गिर गए। जिससे अशोक कुमार के सिर में गंभीर चोट आई। साथ अशोक कुमार के साथ अन्य साथी भी घायल हुए। इसके बाद बाइक सवारों ने इन ट्रेक्टर चालकों को पीछा कर उन्हें रुकवाया तो उन्होंने बाइक सवारों पर हमला कर दिया। जिससे अशोक कुमार गंभीर घायल हो गया।
6 Replies to “#JALORE जालोर के इस घटनाक्रम ने चौंका दिया, पुलिस कार्रवाई की दरकार”