जालोर. श्री एक शक्ति सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता राजपुरोहित ने संस्थान को मजबूत करने के उद्देश्य से राजवीर पनिका को राष्ट्रीय संरक्षक नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी उम्मेद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि। इस अवसर पर पनिका ने कहा कि इस नई जिम्मेदारी के लिए संस्थान शीर्ष नेतृत्व का आभार एवं धन्यवाद करता हूं और यह विश्वाश दिलाता हूं कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है। उसका मैं शुद्ध अंतकरण से निर्वहन करुंगा। संस्थान के विकास एवम मजबूती के लिए जी जान से कार्य करुंगा पनिका ने कहा गो सेवा व पर्यावरण रक्षा के लिए युवाओं को आगे आना होगा।
Related Articles
बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजनान्तर्गत बेटी जन्मोत्सव का किया आयोजन
सायला। महिला बाल विकास विभाग एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जालोर जिले के सायला ब्लाॅक में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर अशोक विश्नोई, उपनिदेशक महिला बाल विकास विभाग जालोर व लक्ष्मणसिंह, संयुक्त निदेशक, महिला अधिकारिता जालोर के निदेशन में तथा सुश्री सुमन विश्नोई , पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता के नेतृत्व में बेटी जन्मोत्सव […]
#NAGOUR नागौर की यह घटना जिसका जालोर में हो रहा विरोध…जानिये
जालोर. जिलेभर में राजपूत समाज की ओर से गुरुवार को विरोध के स्वर मुखर हुए। मामला नागौर जिले से जुड़ा है और आरोप है कि वहां पर राजनीतिक द्वेषतावश घटनाएं हो रही है और प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं हो रही है। जिला मुख्यालय पर एडीएम को सौंपे ज्ञापन में लगातार हो रही घटनाओं […]
पंचायत राज चुनाव को लेकर यह खास निर्देश जारी
पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनावों के लिए सूखा दिवस घोषित जालोर. राज्य सरकार ने पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 को देखते हुए मतदान एवं मतगणना दिवस पर सूखा दिवस घोषित किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राज्य के वित्त (आबकारी विभाग) के निर्देशानुसार पंचायतीराज संस्थाओं (पंच एवं सरपंच) के आम चुनाव […]
7 Replies to “#JALORE इनकी यह पहल सराही गई और मिली यह जिम्मेदारी”