प्रवासी श्रमिकों को इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार रोजगार प्रशिक्षण देगा
जालोर. राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम जालोर जिले में आये प्रवासी श्रमिकों को उनके प्राथमिक सर्वेक्षण पश्चात् इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत संबंधित लघु उद्योग धन्धों के लिए प्रशिक्षण देगा। जिला कौशल समन्वयक राधेश्याम वैष्णव ने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके हैं। इच्छुक प्रवासी श्रमिक विभाग की वेबसाईट एलआईवीएलआईएचओओडीएस डॉट राजस्थान डॉट इन/आरएसएलडीसी पर उनके लिए दिये गये लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन श्रमिक हैल्पलाईन नं. 0141-27158888 पर कॉल करके भी करवाया जा सकता है। इस पंजीकरण में श्रमिकों से उनके आने, कार्य अनुभव और भविष्य में किस क्षेत्र में ट्रेनिंग चाहते आदि बातों के बारे में पूछा जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे प्रवासी श्रमिकों से रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनकी रूचि के अनुसार विभिन्न व्यवसायों के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा।
Viagra Vente Libre Andorre
Lasix
purchase gabapentin
https://buyneurontine.com/ – gabapentin for cats