Now this news came from Jalore regarding Corona ..
Health

#JALORE यह है जालोर का कोरोना अपडेट..

अब तक लिये 18840 सेम्पल में से 16970 नेगेटिव, 204 पॉजिटिव एवं 652 प्रक्रियाधीन
जालोर. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्राप्त रिपोर्ट में 432 सैम्पल नेगेटिव व 23 सैम्पल लिंक रिजेक्ट पाये गये हैं।
सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 18840 सेम्पल लिये गये हैं, इनमें से 16970 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब तक कुल 204 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गये हैं। 652 सैम्पल जांच के लिए प्रक्रियाधीन हैं।
बुधवार को जिले में 560 टीमों द्वारा 9 हजार 130 घरों का सर्वे कर 28 हजार 973 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।

5 Replies to “#JALORE यह है जालोर का कोरोना अपडेट..

  1. Pingback: uk casino top
  2. Pingback: Ford Everest
  3. Pingback: Donna

Leave a Reply