This major change in traffic system in Jalore from today
Jalore

जालोर में यातायात व्यवस्था में आज से ये बड़ा बदलाव

– दीपोत्सव पर्व को लेकर बाजार में भीड़ को देखते हुए किया गया बदलाव

जालोर. फेस्टिवल सीजन को देखते हुए धनतेरस और दीपोत्सव पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। एसपी श्यामसिंह ने बताया कि 13 नवंबर धनतेरस व 14 को दीपोत्सव पर जालोर शहर में अत्यधिक वाहनों के आवागमन होने से जन-सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है।

– टू व्हीलर व थ्री व्हीलर वाहन सूरजपोल से गांधी चौक, सदर बाजार, विरमदेव चौक से घांचियों की पिलानी होकर बड़ी पोल व तिलकद्वार की तरफ से बाहर निकलेंगे।

– तिलकद्वार से घांचियों की पिलानी सदर बाजार गांधी चौक का रास्ता वन-वे रहेगा।

– तिलकद्वार से गांधी चौक एवं सूरजपोल से गांधी चौक तक चार-पहिये वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

– बाहर से जालोर आने वाली परिवहन निगम की बसों का संचालन अस्पताल चौराहा से आहोर चौराहा, रेलवे स्टेशन रोड होकर सामतीपुरा रोड होते हुए केन्द्रीय बस स्टेण्ड जालोर तक होगा। केन्द्रीय बस स्टेण्ड जालोर से प्रस्थान होने वाली परिवहन निगम की बसें इसी मार्ग से पुन: अस्पताल चौराया की तरफ से संचालित होगी।

– प्राइवेट बसें जालोर से रवाना होकर व आगमन बाइपास से बाइ पास पंचायत समिति बाइ पास सामतीपुरा रोड होकर रेलवे स्टेशन से आहोर चौराहा से कॉलेज तिराहा होकर मीरादातार तिराहा की तरफ से गुजरेगी और पुन: इसी मार्ग से संचालित होगी।

– भारी वाहनों का प्रवेश सवेरे 8 बजे से रात 10 बजे तक निषेध रहेगा एवं बाइपास से बाईपास होकर गुजरेंगे।

11 Replies to “जालोर में यातायात व्यवस्था में आज से ये बड़ा बदलाव

  1. Pingback: Apple gift card
  2. Pingback: senegal gambia
  3. Pingback: iTunes gift card
  4. Pingback: sex boy
  5. Pingback: eft cheat
  6. Pingback: Our site

Leave a Reply