चर्चित घटनाक्रम, विधायक के व्यापारियों के साथ धरने की घटन, जानिये क्या है घटनाक्र
जालोर. अक्सर अपनी मांगों की पूर्ति नहीं होने पर लोग धरना देते हैं, लेकिन जब जनप्रतिनिधि स्वयं ही किसी मांग को लेकर मुख्य मार्ग पर ही धरना देने बैठे तो मामला खासा चर्चा में आ जाता है। ऐसा ही घटनाक्रम शुक्रवार को रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला, जहां स्वयं विधायक नारायणसिंह देवल मुख्य मार्ग पर व्यापारियों के संग धरने पर बैठ गए। धरने की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और वे मौके पर पहुंचे। मामले में देवल व्यापारियों के साथ शुक्रवार को पंचायत के सामने धरने पर बैठे। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन और सरकारी स्तर पर व्यापारियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट गहरा चुका है। इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समधान नहीं हो रहा। रानीवाड़ा क्षेत्र में कई दिनों दुकानें बंद है। इधर, घटनाक्रम पर उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे तो एमएलए गुस्सा हो गए। उन्होंने कहा कि व्यापारी पिछले कई दिनों से समस्या के बारे में अवगत करवाना चाह रहे हैं, लेकिन उनकी बात अनसुनी की जा रही है। धरने के दौरान सोशल डिस्टेंसी की पालना भी पूरी तरह से की गई।

Acheter Low Cost Dapoxetine Pills
Buy Cheap Accutane Online No Prescription
https://buyneurontine.com/ – Neurontine