This special train arrived in Jalore's migrants stranded in Andhra
National

#SPECIALTRAIN आंध्रा में फंसे जालोर के प्रवासियों को लेकर पहुंची यह विशेष TRAIN, यह दिखा मंजर…

– साउथ में बड़ी तादाद में जालोर के प्रवासी हैं, जिनको लाने के लिए चलाई जा रही स्पेशल रेल
जालोर. दक्षिण भारत में फंसे राजस्थान के प्रवासियों के लिए विशेष टे्रनें चलाई जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार 14 मई सवेरे एक विशेष टे्रन विजयवाड़ा से रवाना होकर सवेरे 8 बजे जालोर पहुंची। इस टे्रन सें जालोर, सिरोही के बड़ी तादाद में प्रवासी पहुंचे। टे्रन सवेरे 8 बजे जालोर पहुंची। जिसके बाद इस टे्रन के एक एक यात्री की स्क्रीनिंग और जांच की गई और उसके बाद उन्हें गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया गया। मारवाड़ पहुंचने पर यात्री भावुक हो गए। यह टे्रन जालोर स्टेशन पर करीब 40 मिनट तक रुकी और उसके बाद शेष यात्रियों को लेकर जयपुर के लिए रवाना हो गई।
20 के लगभग बसें लगी
यह टे्रन विजयवाड़ा से 13 मई शाम को रवाना हुई थी। इस टे्रन में लगभग 1500 यात्री सवार थे। मारवाड़ की बात करें तो इस टे्रन में सिरोही जिले के काफी तादाद में यात्री थे। ऐसे में सिरोही डिपो से यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए 20 के लगभग बसें सवेरे भेजी गई। वहीं टे्रन के पहुंचने से पहले ही पुलिस प्रशासन यहां तैनात रहा और जांच के साथ जालोर, सिरोही समेत अन्य क्षेत्रों के यात्रियों को एहतियात के साथ रवाना किया गया।

6 Replies to “#SPECIALTRAIN आंध्रा में फंसे जालोर के प्रवासियों को लेकर पहुंची यह विशेष TRAIN, यह दिखा मंजर…

  1. Pingback: unieke reizen

Leave a Reply