–
करनूल (आंध्रा) से दोपहर में पहुंची टे्रन, शाम को जोनपुर रवाना होगी एक टे्रन
जालोर. जालोर जिले के प्रवासियों के लिए एक विशेष टे्रन आंध्रप्रदेश के करनूल से 13 मई को शाम को रवाना हुई। यह टे्रन आज दोपहर 2.45 बजे पहुंच गई। यहां जांच पड़ताल के बाद इन प्रवासियों को अपने गांव कस्बों के लिए रवाना किया गया। इससे पूर्व टे्रनों से पहुंचने वाले प्रवासियों के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में खासा जाब्ता और स्क्रीनिंग टीम तैनात रही।
जोनपुर रवाना होगी एक टे्रन
एक तरफ साउथ इंडिया से प्रवासियों को लेकर टे्रनों के पहुंचने का क्रम जारी है तो दूसरी तरफ जालोर से भी प्रवासी श्रमिकों को गंतव्य स्थान तक ले जाने के लिए टे्रनें चल रही है। 13 मई को गोरखपुर के लिए एक विशेष टे्रन चलाई गई थी। वहीं आज 14 मई को शाम को एक विशेष टे्रन जोनपुर (उत्तरप्रदेश) के लिए चलेगी। इस टे्रन में भी 1500 के लगभग प्रवासी श्रमिक यात्री यात्रा करेंगे। जोनपुर के लिए शाम को रवाना होने वाली टे्रन के लिए बाड़मेर से एक रेक (खाली टे्रन) जालोर भेजा गया।
8 Replies to “#Jalore दोपहर में करनूल से हमारे लोगों को लेकर पहुंची यह खास टे्रन, अब से कुछ घंटों बाद जालोर से प्रवासी श्रमिक होंगे विशेष टे्रन से रवाना”