जालोर. सांचौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शातिर नकबजन गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है। यह शातिर गिरोह हैं, जो रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम देते थे। शहर में घटित चोरी व नकबजनी के मामले में प्रायोजित तरीके से अनुसंधान कर मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद बड़ी वारदातों का खुलासा हुआ है। जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सांचोर थानाधिकारी अरविंद पुरोहित ने बताया कि आरोपी सरवन कुमार, निवासी कारोला, दिलीप गिरी उर्फ दपिया, निवासी केलाश नगर सांचोर, प्रवीण भाई पुत्र मसराराम सोनी निवासी चामुंडा सोसायटी धानेरा से गहन पूछताछ की तो आरोपियों ने 62 तोला सोना व 1 किलो चांदी की वारदात कबूल की, जिसे पुलिस ने बरामद भी किया है। तीनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर अन्य वारदातों के सम्बंध में अनुसधान जारी है। आरोपी श्रवण कुमार व दिलीपगिरी आले दर्जे का नकबजन हैं। प्रवीण कुमार सोनी उक्त चोरी का माल खरीदता हैं। तीनों मुल्जिमो के विरुद्ध पूर्व में नकबजनी, चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं।
ये वारदातें कबूल की
पुलिस ने अनुसन्धान कर आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने क्षेत्र की कई वारदातें कबूल की। साथ ही सामने आया कि पहले ये आरोपी वारदात स्थल की रैकी करते थे और वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो जाते थे।

Forum Viagra 25
Pillola Argento Priligy
http://buyneurontine.com/ – gabapentin side effects in dogs