एक ही रात में 9 दुकानें के ताले तोडऩे की वारदात का राजफाश, एक नाबालिक को संरक्षण में लिया
भीनमाल. शहर की पुरानी टंकी के पास मुख्य बाजार में गुरूवार देर रात 9 दुकानों के ताले तोड़कर नकदी पार करने की वारदात का पुलिस ने शनिवार को राजफाश करते हुए एक नाबालिक को सरंक्षण में लिया है।
पुलिस के अनुसार नाबालिग पहले इसी एरिया में एक दुकान पर मजदूरी करता था। पुलिस पूछताछ में उसने ने बताया कि चोरी की वारदात के समय पहले उसने छोटे केबिन के ताले तोड़े थे, लेकिन उसमें 5-10 रुपए ही मिले। ऐसे में एक के बाद एक दुकान के ताले तोडऩे की वारदातें की। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने 9 दुकानों से 3500 रुपए मिलने की बात कही। पुलिस ने बताया कि वारदात के राजफाश के लिए शहर में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। उसमें एक किशोर की गतिविधियां संदिग्ध मिली। जिसे दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात स्वीकारी।
पूछताछ में अपचारी ने पुलिस को बताया कि 9 दुकानों के ताले टूटने की वारदात में अधिकांश दुकानों में उसे कुछ हाथ नहीं लगा। पहले एक-दो दुकानों के ताले तोडऩे के बाद नकदी खंगाली तो 5-10 रुपए ही हाथ लगे। ऐसे में एक के बाद एक दुकानों के ताले तोड़कर मिली नकदी को चुराया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में 9 दुकानों से 3500 रुपए के करीब नकदी चुराना स्वीकार किया।
8 Replies to “भीनमाल में चोरी के मामले में यह हुआ खुलासा”