– पिछले साल नवंबर में हुई थी घटना
जालोर. जालोर में बिशनगढ़ से आगे नरसाणा के पास से 27 नवंबर 2019 को कार चालक पर फायरिंग कर उसकी गाड़ी लूट ले जाने के प्रकरण का शातिर बदमाश जोधपुर जिले के झंवर थाना क्षेत्र का लूणावास निवासी सुभाष विश्नोई को पुलिस ने पकड़ लिया है। यह शातिर तस्कर हैं, जिसे हाल ही में जालोर के इस बड़े घटनाक्रम में प्रोडक्शन वारंट में लाया गया है। इससे पूर्व पिछले साल नवंबर में नेशनल हाइवे-325 पर नरसाणा के नजदीक सनसनी खेज इस मामले में कार चालक पर फायरिंग कर आरोपी उसकी गाड़ी और मोबाइल छीन ले गया था। जिसके बाद से पुलिस मामले में पड़ताल कर रही थी। घटनाक्रम 27 नवंबर 2019 को शाम को घटित हुआ था। जिसमें रानीवाड़ा के अहमदाबाद में रहने वाला जितेंद्र कार से गढ़ सिवाना बाड़मेर जा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही एक कार ने पीडि़त की फोरचूनर को रुकवाया और आरोपी ने कार पर फायर कर दिया, जिससे शीशे टूट गए और कांच उसको लगा। इस पूरे घटनाक्रम में कार चालक डर गया और कार से निकल गया। जिसके बाद आरोपी उसकी कार को लेकर फरार हो गए। गिरफ्त में आया आरोपी सुभाष विश्नोई शातिर बदमाश है और इसके खिलाफ एनडीपीएस और आम्र्स एक्ट के तीन-तीन प्रकरण दर्ज है। इसे जोधपुर पुलिस ने पकड़ा था
3 Replies to “#CRIME Jalore जालोर में फोरचूनर गाड़ी लूट का यह था आरोपी, ऐसे गिरफ्त में आया”