आज रक्षा बंधन पर्व, 9.30 बजे के बाद शुभ मुहूर्त
जालोर. भाई बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन सोमवार को जिलेभर में मनाया जाएगा। बहनें भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेगी। वहीं भाई बहनों को उपहार देंगे। पर्व को लेकर रविवार को बाजार में चहल पहल रही। बहनों ने रक्षा सूत्र खरीदे। इधर, रक्षा बंधन को लेकर मिठाई की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ नजर आई।
यह है मुहूर्त
श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा सोमवार 3 अगस्त को सवेरे 9.26 से 11.05 तक शुभ के चौघडिय़ा में, उसके बाद दोपहर 12.18 से 1.10 तक अभिजीत मुहूर्त, उसके बाद 2.30 से 4.02 तक चंचल अर्थात लक्ष्मी के चौघडि़ए में और उसके बाद 4.02 से साईं 7.20 तक लाभ अमृत वेला में रक्षाबंधन मुहूर्त श्रेष्ठ रहेगा।
Alli Shortage
Neurontine
https://buyneurontine.com/ – gabapentin addictive