Trouble in beautification due to illegal occupation of land of Adarsh ​​pond
crime Jalore

आदर्श तालाब के भूमि पर अवैध कब्जे के चलते सौंदर्यकरण में आ रही परेशानी

ग्राम पंचायत ने अवैध कब्जा हटाने के लिए अतिक्रमी को 3 बार दिए नोटिस, फिर भी नही हटा रहा अतिक्रमण

सायला. उपखंड मुख्यालय पर जलदाय विभाग के पीछे घोड़ातर नाडा की भूमि पर कुछ ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर रखा है। जिससे आदर्श तालाब घोडातर नाडा के सौन्दर्यकरण में ग्राम पंचायत को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार जलदाय विभाग के पास करीबन 40 से 50 वर्ष पहले घोडातर नाडा के पास में से होते हुए भटियाणी माता मंदिर जाने का रास्ता था। करीबन 15 वर्ष पहले ग्राम पंचायत द्वारा उक्त रास्ते से सीवरेज लाईन भी बिछाई गई थी। वर्तमान में जलदाय विभाग कार्यालय के चारों ओर ऊंची दीवार बनाई जा रही है। ऐसे में ग्राम पंचायत द्वारा सीवरेज लाइन को छोड़कर भटियाणी माता मंदिर जाने के लिए रास्ता छोड़कर दीवार बनाई जा रही है। गौरतलब है कि जलदाय विभाग कार्यालय के पीछे घोडातर नाडा स्थित है। जिसमें गंदगी फैली हुई है। जबकि आसपास में आबादी भूमि होने से सैकडो परिवार निवास करते है। जिन्हे तालाब में गंदगी एवं दुर्गन्ध के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

वह तालाब में जमा पानी से पनपने वाले मच्छरों के कारण आसपास के लोगो के बीमार होने का भय रहता है। ग्राम पंचायत सायला द्वारा घोडातर नाडा को आदर्श तालाब बनाकर सौन्दर्यकरण किया जाना प्रस्तावित है। इसके तहत तालाब के चारों ओर सुंदेलाव तालाब जालोर की तर्ज पर वॉकिंग टेऊक, लाइटिंग, फव्वारे एवं गार्डन बनाया जाएगा। लेकिन तालाब के भूमि पर कुछ लोग अवैध कब्जा किए हुए है। जिन्हें करीबन 40 वर्ष पहले ग्राम पंचायत द्वारा 30 गुणा 45 वर्गफीट भूमि के पट्टे जारी किए गए थे। लेकिन वर्तमान में कुछ लोगों ने 30 गुणा 150 वर्गफीट तक भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है। जो तहसील के सामने होने के बावजूद भी ग्राम पंचायत द्वारा कोई कार्रवाई नही की जा रही है। घोडातर नाडा तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे को अन्य लोग खाली करने के लिए राजी भी है लेकिन बाबूलाल पुत्र मादाजी गर्ग अपनी हठधर्मिता के चलते अवैध कब्जा खाली नही कर रहा है। बाबूलाल गर्ग को ग्राम पंचायत द्वारा 30 गुणा 45 वर्गफीट का पट्टा जारी किया हुआ है। लेकिन बाबूलाल गर्ग ने मौके पर 30 गुणा 150 वर्गफीट भूमि पर कब्जा किया हुआ है। जिसके चलते आदर्श तालाब के निर्माण एवं रास्ते को लेकर दिक्कतें आ रही है।

पंचायत ने जारी किए 3 नोटिस

ग्राम पंचायत सायला द्वारा बाबूलाल गर्ग को अवैध कब्जा हटाने के लिए पंचायत की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लेकर 3 बार नोटिस जारी किए गए है। लेकिन बाबूलाल गर्ग अपनी हठधर्मिता के चलते कब्जा खाली नही कर रहा है। अब इस संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा एसडीएम एवं तहसीलदार का अवैध कब्जा खाली करने के लिए मांग की जाएगी।

इनका कहना हैं

अवैध कब्जा हटाने के लिए अतिक्रमी को तीन बार नोटिस जारी किया है। लेकिन अतिक्रमी की हठधर्मिता के चलते कब्जा नहीं हटा रहा है। जिससे आदर्श तालाब घोडातर नाडा के सौन्दर्यकरण में परेशानी आ रही है।
– रजनी कंवर, सरपंच ग्राम पंचायत सायला

10 Replies to “आदर्श तालाब के भूमि पर अवैध कब्जे के चलते सौंदर्यकरण में आ रही परेशानी

  1. Pingback: ขออย
  2. Pingback: you could try here
  3. Pingback: Koh Tao Scuba Club

Leave a Reply