A car broke into the house in Ahor, broke the elderly sleeping in the room
Uncategorized

भीनमाल में पांच किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस कर रही पूछताछ

ajanta
ajanta

भीनमाल. मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने शहर के माहेश्वर महादेव मंदिर के पास एक कार से पांच किलो गांजे के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी में एक संत है। पुलिस ने एक कार को भी जब्त किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहम मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस निरीक्षक अवधेश सांदू ने बताया कि एसआई मूलसिंह भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के हाईस्कूल के पास नाकाबंदी कर एक कार को रुकवाकर तलाशी, तो उसमें पांच किलो गांजा बरामद हुआ।

कार में सवार शहरर के जगजीवन राम कॉलोनी निवासी दिनेश कुमार पुत्र मंगनाराम बंजारा भाट व मेड़ा पुरोहितों की ढाणी हाल माहेश्वर महादेव मंदिर के निवासी सन्यासी कृष्ण उर्फ योगी सत्ताईनाथ शिष्य रमाईनाथ पुत्र शंकराराम पुरोहित को गिरफ्तार कर कार से पांच किलो गांजा बरामद किया। पुलिस का कहना है कि दोनों जनों ने पांच किलो गांजा खरीदकर शहर में पुडिया बनाकर बेचने के लिए लाए थे। कार्यवाही में हैड़ कास्टेबल भरतसिंह, सेवाराम, भरतकुमार व वाहन चालक पूनमाराम शामिल थे।

5 Replies to “भीनमाल में पांच किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार

  1. Pingback: what is ghb
  2. Pingback: fuck girl
  3. Pingback: rca77

Leave a Reply