crime Jalore RAJASTHAN

बिजली का तार टूटने से दो युवकों की मौत

राजस्थान आगाज. जालोर

वासन गांव में शनिवार देर रात 11केवी बिजली का तार टूटकर दो बाइक चालकों पर गिर गया। जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई, वहीं बाइक जलकर राख हो गई।

advt
advt

जानकारी के अनुसार वासन निवासी आसकरणसिंह पुत्र राणसिंह ने बताया कि उसका पुत्र जसवंतसिंह व वासण निवासी पकाराम पुत्र हड़मताराम मेघवाल दोनों रात्रि करीब 8.30 बजे खेत में बुवाई के​ लिए उनड़ी गांव से बीज लेकर आ रहे थे। इस दौरान बाइक पकाराम चला रहा था और जसवंतसिंह पीछे बैठा था।

ये दोनों वासण गांव पहुंचकर खेत की ओर आ रहे थे, इस दौरान एक धमाके की आवाज के साथ आग दिखाई दी। आवाज सुनकर आस—पास के खेतों के लोग व आसकरणसिंह मौके पर पहुंचा। जहां 11केवी बिजली लाइन का तार टूटा हुआ था और बाइक सहित दोनों युवक जल रहे थे।

यह बड़ा हादसा 11केवी लाइन के अचानक टूटने से हुआ, जिससे दोनों बाइक चालक चपेट में आए। वहां मौजूद लोग दोनों को अस्पताल ले गए, जहां दोनों को मृत घोषित किया गया। बाइक जलकर राख हो गई है। आसकरणसिंह ने विद्युत वितरण निगम से मांग की है कि दोनों की मृत्यु का कारण 11केवी बिजली लाइन हैं। इसलिए मृतक के परिजनों को उचित मुआवज दिलवाया जाए।

10 Replies to “बिजली का तार टूटने से दो युवकों की मौत

  1. Pingback: read
  2. Pingback: lasik
  3. Pingback: คายัค
  4. Pingback: helen88
  5. Pingback: Ford Everest

Leave a Reply