-
केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पीड़ित के घर पहुंचे
मुकेश वैष्णव @सायला।
सुराणा में निजी विद्यालय के शिक्षक की कथित पिटाई से छात्र इन्द्र मेघवाल की मृत्यु मामले को लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के केंद्रीय राज्यमंत्री एवं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले शनिवार शाम को पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।
केंद्रीय राज्यमंत्री अठावले ने छात्र इंद्र की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही पीड़ित परिवार से घटना की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि एक मासूम छात्र के साथ हुई यह घटना बेहद निंदनीय है। अठावले ने घटना की निंदा करते हुए इसकी उच्च स्तरीय पुलिस जांच करवाने एवं घटना की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजने की बात कही। साथ ही कहा कि दोषी को सजा होनी चाहिए। अठावले ने परिजनों को पार्टी की तरफ से तीन लाख रुपए आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ाने एवं परिवार के सदस्य को नोकरी देने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत को बात करने का आश्वासन दिया।
केंद्रीय राज्यमंत्री अठावले के दौरे के आधे घंटे बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी सुराणा पीडित परिवार के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में मृतक इन्द्र प्रकरण में निष्पक्ष जांच के लिए मामला सीबीआई को सौंपने की बात कही। बेनीवाल ने कहा कि गहलोत सरकार के स्थानीय नेताओं ने गलत तथ्य बताकर गुमराह कर दिया। वहीं बीजेपी के नेताओं ने अपने मुंह पर ताला लगा रखा है और स्थानीय विधायक ने भी गहलोत का ही साथ दे दिया। इस दौरान भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, मेड़ता विधायक इंद्रा मेघवाल, प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल, राजूराम खोजा, रेवंतराम डागा, भोमाराम बेरड़, रामदीन, विजयपाल बेनीवाल, छुटन यादव, रोहित गुर्जर, प्रताप आँजणा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथ थे।
आजाद ने की परिवार को सुरक्षा देने की अपील
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने शुक्रवार देर रात फेसबुक लाइव आकर 72 घंटों में वापस जालोर आने और परिजनों से मिलने की बात कही। आजाद ने कहा कि पीड़ित परिवार ने बातचीत में घर में कैद होने और डर के साये में जीने की बात कही है। चंद्रशेखर ने कहा कि 2 बार पीड़ित परिवार से मिलने आने पर पुलिस प्रशासन ने बीच में ही रोक दिया। 72 घंटे बाद फिर लौटकर आऊंगा। किसी भी रास्ते से परिवार से मिलूंगा और उसे न्याय दिलाऊंगा।
बाल अधिकार आयोग ने जातिगत एंगल किया खारिज
राज्य बाल अधिकार आयोग की टीम ने सुराणा गांव में निजी स्कूल का दौरा किया। इसके बाद आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बच्चे को थप्पड़ मारने के मामले में जाति का कोई आधार नहीं था। स्कूल में जातिगत भेदभाव जैसा भी कुछ नहीं है। यहां पढ़ाने वाले टीचर और पढ़ने वाले बच्चों का कहना है कि सभी एक ही टंकी से पानी पीते हैं। आयोग के सदस्यों ने स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों से बातचीत करने के बाद राज्य सरकार को इस पर रिपोर्ट सौंपी है।
दिग्विजय सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
जालोर के कोतवाली में देर रात मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह सहित 4 लोगों के खिलाफ जालोर के कोतवाली पुलिस थाने में मामला हुआ दर्ज है। जालोर के सुराणा गांव में इंद्र मेघवाल की मौत मामले को लेकर स्कूल को RSS संचालित बताने के विरोध में वकील मधुसूदन व्यास ने कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह, पूर्व सांसद उदित राज, कांग्रेस नेता संदीप सिंह, ब्लॉगर हंसराज मीणा और गौतम कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
9 Replies to “सुराणा प्रकरण: अठावले ने उच्चस्तरीय जांच की मांग रखी, बेनीवाल ने कांग्रेस-बीजेपी पर साधा निशाना… पढिए पूरी खबर”
Comments are closed.