सूने मकान के ताले तोड़ 7 किलो चांदी व 3 तोला सोना चोरी
सांचौर. शहर के जीनगर कॉलोनी में स्थित एक सूने मकान में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से 3 तोला सोना व 7 किलो चांदी के गहने व बर्तन व 26 हजार रुपए की नगदी चुरा कर ले गए। जिसको लेकर सांचौर पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पीडि़त शांतिलाल पुत्र चिमनलाल शाह का मकान जीनगर कॉलोनी में पूर्व पालिका उपाध्यक्ष बाबूलाल बुरड़ के गली में आया हुआ है। जिसकी सूचना उसे फोन पर मिलने पर मकान को आकर देखा तो मकान के ताले टूट हुए थे और अन्दर जाकर देखा तो नगदी, सोने, चांदी के गहने व बर्तन गायब थे, वहीं सामाना भी बिखरा हुआ पड़ा था।
चोर यहां से सोने चांदी के आभूषण और अन्य सामान चुरा ले गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। इसी प्रकार सुरेन्दसिंह के रहवासी सूने मकान में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
15 Replies to “सांचोर में शातिर चोर चुरा ले गए बहुत कुछ”