Health Jalore RAJASTHAN

तुरा में Covid-19 की जागरूकता को लेकर ग्राम पंचायत कोर कमेटी की बैठक आयोजित 

सायला

निकटवर्ती ग्राम पंचायत तुरा में कोविड-19 के सम्बन्ध में कोर कमेटी की बैठक पीईईओ महेश बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सरपंच प्रतिनिधि मंगलसिंह ने कहा कि इस महामारी की चैन को तोड़ने के लिए सभी को मिलकर के प्रयास करने होंगे सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करने की अपील की ।

पीईईओ महेश बिश्नोई ने हेल्थ सर्वे और प्रवासियों की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं शादी समारोह में कोरोना एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।

साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने का आह्वान किया ।
इसके बाद कोर कमेटी के सदस्यों ने गांव में जागरूकता मार्च निकालकर लोगों को घरों में रहने एवं महामारी से बचाव के तरीके बताएं और दुकानदारों को लॉक डाउन की सख्ती से पालना की हिदायत दी।

इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि मंगल सिंह ,पीईईओ महेश बिश्नोई, हिम्मताराम चौधरी, भरतराज मीना,बीएलओ गोरधन मीना, महेन्द्र सिंह,एएनएम झमा चौधरी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत साहयक नरपत सिंह,जलाल खां व सभी वार्ड प्रभारियों ने भाग लिया।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

11 Replies to “तुरा में Covid-19 की जागरूकता को लेकर ग्राम पंचायत कोर कमेटी की बैठक आयोजित 

  1. Pingback: fortnite hacks
  2. Pingback: website
  3. Pingback: ไก่ตัน
  4. Pingback: dultogel slot

Leave a Reply