कार में सवार तीन जने मौके से हुए फरार वहीं एक को पुलिस के किया हवाले
जालोर. आहोर थाना क्षेत्र के आहोर-तखतगढ़ राजमार्ग-३२५ पर गुड़ा बालोतान सरहद में बुधवार दोपहर भेड़-बकरियों को डालकर भाग रही कार को ग्रामीणों ने पकड़ा। कार में सवार तीन जने मौके से फरार हो गए, वहीं एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार गुड़ा बालोतान में आहोर-तखतगढ़ राजमार्ग पर दोपहर में कुछ लोग आस-पास चर रही भेड़-बकरियों को कार में डाल रहे थे। इस दौरान यहां से कार लेकर गुजर रहे जीवनधारा हॉस्पिटल आहोर के डॉ. विक्रमसिंह राठौड़ ने देखा कि कुछ लोग पशुपालक के साथ मारपीट कर उसकी भेड़-बकरियों को कार में डाल रहे हैं।
जिस पर उन्होंने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग कार लेकर गुड़ा बालोतान गांव की तरफ भाग गए। जिस पर उन्होंने भी कार का पीछा किया। भेड़-बकरियों को भरकर ले जा रही कार गुड़ा बालोतान आम चौहटे पर ट्रैक्टर से टकराकर वहीं बंद हो गई। जिसके बाद कार में सवार तीन जने मौके से फरार हो गए। जबकि एक को ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
11 Replies to “भेड़-बकरियों को चुराकर कार में ले जा रहे थे, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा”