बदहाली बन रही हादसों का कारण, ले रही जान
भीनमाल. भीनमाल में जुंजाणी रोड पर नाले की गहराई में गड्ढे में गिरने से बाइक पर सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बच्ची को मामूली चोंटें लगी। हालंाकि इस संबंध में पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक कोरा निवासी प्यारी देवी पति के साथ शहर से कोरा की ओर जा रही थी। जुंजाणी गांव के पास सड़क पर पड़े गड्ढे में संतुलन बिगडऩे से बाइक से गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार बच्ची को मामूली चोंटें आई।
इसलिए है परेशानी
बारिश के बाद सड़कों की हालत खस्ता है। मार्ग बीचों बीच से टूट चुके हैं। इस स्थिति में सबसे अधिक परेशान दुपहिया वाहन चालकों को ही होना पड़ रहा है। अधिकतर स्थानों पर रास्ते खराब होने पर दुपहिया वाहन चालक सड़क के किनारों से गुजरने का प्रयास करते हैं और मार्ग की ऊंचाई अधिक होने या किनारे ठीक नहीं होने से हादसे का शिकार हो रहे हैं।
12 Replies to “बाइक से गिरने के साथ यहां हुई महिला की मौत”