Jalore Politics RAJASTHAN

युवा कांग्रेस ने गरीब व असहाय बच्चों के साथ मनाया स्थापना दिवस

सायला।
भारतीय युवा कांग्रेस का 61वां स्थापना दिवस सोमवार को जिलाध्यक्ष पन्नेसिंह पोषाणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौके जिलाध्यक्ष पन्नेसिंह पोषाणा ने युवा कांग्रेस की स्थापना से लेकर अब तक की उपलब्धियों एवं कार्यो की जानकारी दी। पोषाणा ने कोरोनाकाल मे देशभर में युवा कांग्रेस द्वारा की गई सहायता की प्रशंसा की। इसके बाद कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष पोषाणा के नेतृत्व में गरीब व असहाय बच्चो को अध्यन सामग्री, फल, बिस्किट आदि सामग्री वितरित की। साथ ही एसडीएम ऑफिस एवं तहसील कार्यालय में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष व ओटवाला सरपंच दीपाराम मेघवाल, सायला उपसरपंच प्रकाश मेघवाल, सेवादल के मांगीलाल गर्ग, इन्द्रसिंह सायला, भोलाराम, जयंतीलाल घुसर, महेंद्र चौहान, राजू दवे, जगदीश सरगरा, जबराराम निबोनी, चंद्रशेखर, छगन चूंडावत, पृथ्वीसिंह भाटी समेत कार्यकर्ता मौजूद थे।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

11 Replies to “युवा कांग्रेस ने गरीब व असहाय बच्चों के साथ मनाया स्थापना दिवस

  1. Pingback: Fernald Belcampo
  2. Pingback: resource
  3. Pingback: SSI Pro Courses
  4. Pingback: altogel

Leave a Reply