Youth killed here in Jalore
crime Jalore

जालोर में यहां युवक की हत्या

झाडिय़ों में मिला युवक का शव, हत्या का मामला दर्ज

ajanta
ajanta

जालोर. बागरा कस्बे में सोमवार रात करीबन 10 बजे एक व्यक्ति की हत्या कर शव झाडिय़ों में फेंकने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। मृतक के चचेरे भाई कालूराम पुत्र समनाराम मेघवाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि शिवलाल उफ सवाराम उर्फ भादू दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। सोमवार सुबह वह घर से काम पर निकला था। रात 10 बजे तक घर नहीं लौटा। तभी कस्बे में भीनमाल रोड पर शराब की दुकान के पास बबूल की झाडिय़ों में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की जानकारी मिली। जिस पर वह छोगाराम के साथ मौके पर पहुंचा तो वहां शिवलाल का शव पड़ा हुआ मिला। अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट कर पत्थर से सिर कुचल कर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलते ही थानाप्रभारी रामसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और मुआयना कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

17 Replies to “जालोर में यहां युवक की हत्या

  1. Pingback: slot online
  2. Pingback: tieten
  3. Pingback: suicide bombing
  4. Pingback: login dultogel
  5. Pingback: faw99
  6. Pingback: betflix allstar
  7. Pingback: altogel
  8. Pingback: cat888

Leave a Reply