केशवना। राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिक्षाकर्मी भवन में वार्षिक उत्सव “रंगारंग ” पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल के मुख्य आतिथ्य , पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह जोधा की अध्यक्षता,पीईईओ रेवाशंकर गर्ग ,कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर नेहा गेहलोत ,उपसरपंच गणपतसिंह परमार ,बार्ड पंच सुबटी देवी,नरपतसिंह एवं महिला मंडल अध्यक्षा सूकी देवी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्मपन्न हुआ।प्रधानाध्यापिका रईसा खोखर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्स्तुत किया। भामाशाह लाखाराम चौधरी,मंगलाराम, जीतुसिंह धांधल, पंकज कुमार, हिमताराम पौण,हेमंत गर्ग, सुरेश मेघवाल ,कालूखां,जेराराम,चुन्नीदेवी,भोलाराम को सम्मानित किया गया । विद्यार्थियों ने मोहक और शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच संचालन ललित ठाकुर ने किया। सीमा कलवानी को विद्यालय की श्रेष्ठ शिक्षिका के रूप में सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुशियाकंवर रावणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में कुयाराम सुथार, अमराराम भातड़ी,सुमित्रा कसाना, ऋतिका कंसारा,अनोखी गुर्जर समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
Related Articles
बालिका दिवस के अवसर पर किशोरी स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया
Posted on Author shrawan singh
कैलाश सिंह राजपुरोहित सिवाना – कस्बे में महिला अधिकारिता विभाग बाड़मेर परियोजना का सिवाना में किशोरी बालिका का स्वास्थ्य कार्यक्रम रखा गया। जिसमें डॉक्टर सोमानी व प्रच्येता बंसती शर्मा तथा साधिन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशासहयोगीनी ने भाग लिया। डॉक्टर सोमानी के द्वारा किशोरीयों को स्वास्थ्य सबंधित जानकारी दी गई व सैनैट्री पेड का वितरण किया […]
Breaking जसवंतपुरा के कारलू में एक बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव
Posted on Author Jalore News
– अब तक की जांच में जिले में कुल 6 हो चुकी है कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या
#Breaking रानीवाड़ा में पुलिस ने पकड़ी 145 पेटी अवैध शराब
Posted on Author Jalore News
जालोर- रानीवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई, 145 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद, आईसर गाड़ी को जप्त कर 2 आरोपी को किया गिरफ्तार, तस्कर गुजरात सप्लाई करने वाले थे शराब, करीब 10 लाख की बताई जा रही है शराब।
12 Replies to “केशवना के राजकीय विद्यालय में आशीर्वाद समारोह आयोजित”
Comments are closed.