केशवना। राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिक्षाकर्मी भवन में वार्षिक उत्सव “रंगारंग ” पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल के मुख्य आतिथ्य , पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह जोधा की अध्यक्षता,पीईईओ रेवाशंकर गर्ग ,कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर नेहा गेहलोत ,उपसरपंच गणपतसिंह परमार ,बार्ड पंच सुबटी देवी,नरपतसिंह एवं महिला मंडल अध्यक्षा सूकी देवी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्मपन्न हुआ।प्रधानाध्यापिका रईसा खोखर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्स्तुत किया। भामाशाह लाखाराम चौधरी,मंगलाराम, जीतुसिंह धांधल, पंकज कुमार, हिमताराम पौण,हेमंत गर्ग, सुरेश मेघवाल ,कालूखां,जेराराम,चुन्नीदेवी,भोलाराम को सम्मानित किया गया । विद्यार्थियों ने मोहक और शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच संचालन ललित ठाकुर ने किया। सीमा कलवानी को विद्यालय की श्रेष्ठ शिक्षिका के रूप में सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुशियाकंवर रावणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में कुयाराम सुथार, अमराराम भातड़ी,सुमित्रा कसाना, ऋतिका कंसारा,अनोखी गुर्जर समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
Related Articles
जमीन हथियाने का आरोप मामला दर्ज
– जांच कर रहे पुलिस उप अधीक्षक जालोर. सायला थाना क्षेत्र की एक महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ उसकी जमीन जमीन हथियाने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज कराया. प्रार्थी गटूदेवी मेघवाल निवासी सायला ने बलवंतसिंह के विरूद्ध आवासीय भूखण्ड हड़पने की साजिश रचने एवं पुश्तैनी कब्जे से बेदखल करने के […]
‘मलाई’ के फेर में अफसरों की अनदेखी, जिले में पनपने लगी अवैध कॉलोनियां
-आहोर व सायला बने अवैध कॉलोनियों के गढ़ अल्लाहबक्श खान जालोर जिले में राजस्व नियमों को ताक पर रखकर भूमाफिया चांदी काट रहे हैं, तो दूसरी तरफ भूमाफिया से मिलने वाली मलाई ने राजस्व अधिकारियों के मुंह बंद कर रखे है। यही वजह है कि नगर निकायों को छोड़कर जिलेभर में अवैध आवासीय कॉलोनियों की […]
जालोर: कोरोना पॉजिटिव दो मरीज जोधपुर रेफर, सेंपलिंग तेज
अब तक लिये 745 सैम्पल में से 666 नेगेटिव, 4 पॉजिटिव जालोर. जिले में बुधवार को चार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट है और पूरे जिले पर नजर रखे हुए है। मुख्य रूप से जिले में आने वाले प्रवासियां के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी […]
13 Replies to “केशवना के राजकीय विद्यालय में आशीर्वाद समारोह आयोजित”
Comments are closed.