Fashion

रन फ़ॉर जालोर के लिए दौड़ा सायला

सायला

जालोर महोत्सव को लेकर जलसों सायला रो के तहत दूसरे दिन के अल सवेरे रन फॉर जालोर के कार्यक्रम में सायला एसडीएम गोमती शर्मा एवं कार्यक्रम समन्वयक सुल्तान खान भाटी ने हरी झंडी दिखाकर युवाओं को दौड़ के लिए रवाना किया। इस दौरान दौड़ के कार्यक्रम में सभी सहभागियों ने एक ही ड्रेस एवं टोपी लगाकर दौड़ रहे थे। रन फॉर जालोर दौड़ कार्यक्रम पंचायत समिति से परिसर से रवाना हुआ जो कस्बे के कात्यायनी माता मंदिर परिसर जाकर सम्पन्न हुई।

shrawan singh
Contact No: 9950980481