सायला। निकट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आकवा में शनिवार को विद्यालय वार्षिकोत्सव एव आठवी के विधार्थियो का विदाई समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के नाते स्थानीय सरपंच हस्तीमल परिहार मौजूद रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता उप सरपंच भँवर सिंह भाटी ने की।विशिष्ट अतिथि के नाते तालियाना पीईईओ सुंदर लाल बिश्नोई उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथिगण द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ततपश्चात मेहमानों का विद्यालय द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान भामाशाहो, पूर्व विधार्थियो का स्मृति चिन्ह एव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें विद्यायल के विद्यार्थियों ने विभिन्न देशभक्ति गाने पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी। अंत मे प्रधानाध्यापक भंवरलाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान वागाराम , पिताराम , केदारनाथ , कालूराम , नरेश भट्ट परबत सिंह भाटी , सुशीला , अंजली कंवर , प्रियंका , अर्जुनसिंह , लखन सहित विद्यार्थीगण एव अभिभावक मौजूद रहे।
Related Articles
व्यक्ति को अपने कमाये धन का सर्वाधिक सदुपयोग करने का प्रयास करना चाहिए – मेघवाल
सायला। उपखण्ड के सिराणा ग्राम पंचायत के पाबूपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को आठवी के विधार्थियो का विदाई एव भामाशाह ओर पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल बतौर मुख्य अतिथि के नाते शरीक हुई वही कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री हीराराम जाखड़ , […]
जालोर की इन शिक्षिकाओं ने पेश की नजीर, खुद चाह रही कोरोना प्रभावित क्षेत्र में ड्यूटी…
जालोर. देशभर में कोरोना को लेकर दहशत है और लोग मुख्य रूप से प्रवासी अपने वर्षों का कारोबार छोड़ इस खतरे से बचने के लिए अपने गांवों तक पहुंच गए हैं। इन हालातों के बीच बागोड़ा क्षेत्र की दो शिक्षिकाओं ने जो जÓबा दिखाया है। वह अन्य लोगों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण हो सकता […]
बालिका दिवस के अवसर पर किशोरी स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया
कैलाश सिंह राजपुरोहित सिवाना – कस्बे में महिला अधिकारिता विभाग बाड़मेर परियोजना का सिवाना में किशोरी बालिका का स्वास्थ्य कार्यक्रम रखा गया। जिसमें डॉक्टर सोमानी व प्रच्येता बंसती शर्मा तथा साधिन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशासहयोगीनी ने भाग लिया। डॉक्टर सोमानी के द्वारा किशोरीयों को स्वास्थ्य सबंधित जानकारी दी गई व सैनैट्री पेड का वितरण किया […]
7 Replies to “विद्यालय में वार्षिकोत्सव एव विद्यार्थी आशीर्वाद समारोह सम्पन्न”
Comments are closed.