Politics

शाहपुरा विधायक का जगह जगह भव्य स्वागत

-संवाददाता-संतोष कुमार वर्मा

शाहपुरा कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत राडावास में राजकीय महाविद्यालय स्वीकृत कराने पर स्थानीय विधायक आलोक बेनीवाल का स्थानीय पंचायतों में उनका माल्यार्पण साफा एवं गुलाब का फूल देखकर जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गय यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण व्यास ने बताया कि विधायक जी ने चुनाव मे प्रचार के मुताबिक जनता से जो वादे किए थे उन वादों को पूरा करने के लिए शाहपुरा विधायक का प्रयास आज रंग लाया

shrawan singh
Contact No: 9950980481