शाहपुरा-शहर के राजकीय चिकित्सालय के सामने पलसानिया भवन में गुरुवार को समाजसेवी प्रीतम सिंह सोलंकी के मुख्य अतिथि व शाहपुरा युवा विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा की अध्यक्षता व शाह समाज के अध्यक्ष सदरु शाह, भामाशाह शेर सिंह पलसानिया, पार्षद हनुमान सहाय सैनी व भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शरीफ कुरैशी के विशिष्ट आतिथ्य में स्वतंत्रा सेनानी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि बड़ी धूमधाम से मनाई गई इस दौरान अतिथियों ने चंद्रशेखर आजाद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रीतम सिंह सोलंकी ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद ईमानदार, स्वाभिमानी, साहसी और वचन के पक्के थे उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए कई क्रांतिकारी आंदोलन किए और देश को आजाद कराने में अपना योगदान दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडोवरा ने कहा कि आजाद हमेशा देश हित के बारे में और स्वतंत्रता के बारे में प्रयास करते रहते थे उन्होंने क्रांतिकारी आंदोलन उग्र कर हिंदुस्तान सोशलिस्ट आर्मी से जुड़े और देश को आजाद कराने में अपना योगदान दिया कार्यक्रम अंबेडकर मंच के अध्यक्ष खेमराज वर्मा, सेन समाज के विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष श्यामलाल सेन, समाजसेवी ओम प्रकाश यादव, अरविंद कुमार गोयल व रोहिताश बराला ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस दौरान पवन शर्मा, बंशीधर कपूरिया, महेश जाणिया, पंकज शर्मा, गणपत लाल पलसानिया, शिवराम यादव, शंकरलाल व नरसी कपूरिया आदि मौजूद थे मंच का संचालन आर्यवीर कोचिंग के निर्देशक ओम प्रकाश यादव ने किया
Related Articles
टिड्डी के खतरे के बीच शुरुआती स्तर पर ही उसे नष्ट करने को प्रशासन ने कसी कमर
जालोर. पिछले साल पश्चिमी राजस्थान में टिड्डी दल ने व्यापक नुकसान पहुंचाया था और इस साल भी ऐसी संभावना बनी हुई है। इन संभावनाओं के बीच संभावित हालातों से निपटने को कलक्टर ने विशेष निर्देश जारी किए है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले में टिड्डी दल के आने की संभावनाओं को देखते हुए समस्त […]
अनार की हुई बंपर पैदावार, मंडी के अभाव मे सस्ते में बेच रहे किसान
ट्रैक्टर टॉलियां भरकर बाजारों में बेचना बनी मजबूरी श्रवणसिंह बावतरा सायला-क्षेत्र में हो रही अनार की बंपर पैदावार के बावजूद उसका उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। ऐसे में किसानों को ओने -पौने दाम पर बेचना पड़ रहा है। सायला उपखंड क्षेत्र में लगभग 3200 हैक्टेयर की खेती के तहत अनार लिया जा रहा हैं […]
#CORONAकोरोना के खतरे के बीच जालोर समेत कई अन्य जिलों के लिए एक अच्छी खबर
-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जयपुर. राजस्थान के उन जिलों में कोरोना टेस्टिंग सुविधा को विकसित किया जाएगा, जहां प्रवासी अधिक आ रहे हैं। राजस्थान में सर्वाधिक प्रवासियों ने जालोर जिले में ही रजिस्टे्रन करवाया था और उसके बाद हजारों की संख्या में वे जालोर जिले में आ चुके हैं। ऐसे में यह जालोर जिले के […]
6 Replies to “स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई”
Comments are closed.